देहरादून चमनपुरी में स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप के नेतृत्व में गुरुवार को जरूरतमंद महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
पार्षद ने बताया कि महालक्ष्मी किट के जरिये महिला और उसके बच्चे को काफी फायदा मिलता है। आने वाले समय मे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिससे जरूरतमंद महिलाओं को लाभ मिल सके।
किट का वितरण डिम्पल, ललिता कुमारी, मनीषा, प्रिया, अंजलि शर्मा, दुर्गा, सारिका, गुलशन, आईसा और शाइना को किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा,
क्षेत्रीय सुपरवाईजर निर्मला के साथ ही पूजा रानी, मल्लिका, पार्वती, विमला, अनूपमा, संतोषी, मीना, उषा आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।