देहरादून। जय मां वैष्णो सेवा मंडल देहरादून रजिस्टर्ड की ओर से आगामी 25 जून को होने वाली भजन संध्या को भव्य बनाने के लिए तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को मथुरा वृंदावन से परम श्रद्धेय चित्र विचित्र की टीम ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।
मथुरा से पधारे गौरव मल्होत्रा एवं श्याम ने अवगत करवाया कि इस वर्ष का कार्यक्रम अद्भुत होगा। उन्होंने कहा कि करोना काल के पश्चात यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा जिसमें विगत 2 वर्षों में नए भजन जो अभी तक श्रद्धालुओं ने नहीं सुने हैं उनको सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो जाएंगे
भजन प्रवाहक परम श्रद्धेय चित्र विचित्र करेंगे भजन संध्या
संस्था के अध्यक्ष अरुण खरबंदा एवं कार्यक्रम संयोजक विशाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से अवगत करवाया गया कि आगामी 25 जून रविवार को सायं 4:00 से मनभावन वेडिंग प्वाइंट पार्क रोड गुरु रोड देहरादून में भजन संध्या आयोजित की जाएगी
लगभग 200 तोरण द्वारों से सजेगा जनपद देहरादून
भजन संध्या को भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार प्रारंभ हो गया है लगभग 200 तोरण द्वार उसे जो जनपद सहारनपुर से आ रहे हैं पूरे जनपद को सजाया जाएगा इसी के साथ कार्यक्रम स्थल से मुख्य बाजार तक बिजली की लड़ियां आदि भी लगाई जाएंगी
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को होगी समर्पित
उक्त कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित होगा कार्यक्रम की संग्रहित धनराशि से कन्याओं के विवाह में सहयोग, पढ़ाई में सहयोग और अन्य सहयोग कन्याओं के विकास में किए जाएंगे
इस अवसर पर अरुण खरबंदा विशाल गुप्ता रोहित गोयल सुधीर जैन अनिल सेठी सचिन चंदोक, ललित आहूजा, एम एल गुप्ता, राजीव गोयल, स्पर्श खरबंदा, मीनू खरबंदा, मोती दीवान, वालेस गुप्ता, हरिराम गुप्ता, अरुण शर्मा, अनिल गोयल, दिवाकर, नरेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।