• Mon. Dec 23rd, 2024

कृष्ण कुमार थापा बने गोर्खाली सुधार सभा छिद्दरवाला शाखा के अध्‍यक्ष

देहरादून।

गोर्खाली सुधार सभा की छिद्दरवाला शाखा अध्‍यक्ष का चुनाव ” माता हिमालय देवी मंदिर छिद्दरवाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें कृष्ण कुमार थापा गोर्खाली सुधार सभा छिद्दरवाला शाखा के अध्‍यक्ष पद पर काबिज हुए।

गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि सभा की चुनाव समिति के अध्‍यक्ष नीरज कुमार थापा एडवोकेट, विनीत भोसाल एडवोकेट एवं राजेश मल्ल ने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये।

इस शाखा में अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी धीरज थापा एवं कृष्ण कुमार थापा के बीच जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु संतोषी शर्मा एवं देव बहादुर भंडारी के बीच सीधी टक्कर थी।
चुनाव समिति के अध्‍यक्ष नीरज कुमार थापा एड, विनीत भोसाल एड,एवं राजेश मल्ल ने बताया कि माता हिमालय देवी मंदिर में प्रात: ठीक 10:30 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था ।

भारी बारिश के बावजूद क्षेत्रवासियों में चुनाव का भारी उत्साह दिखा | सभी ने मतदान प्रक्रिया में चुनाव समिति का सहयोग भी किया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये। सायं 4:00बजे मतदान सम्पन्न हुए । अध्यक्ष पद हेतु कुल मतदान 797 हुआ। अध्यक्ष पद हेतु धीरज थापा को 320 मत प्राप्त हुए और कृष्ण कुमार थापा को 458 मत प्राप्त हुए |

अवैध मतों की संख्या 19 रही | कृष्ण कुमार थापा ने धीरज थापाको 138 मतों से पराजित कर छिद्दरवाला शाखा अध्‍यक्ष बने |
उपाध्यक्ष पद पर कुल मतदान 797 हुआ। संतोषी शर्मा को कुल 420 मत प्राप्त हुए और देव बहादुर भंडारी को कुल 354 मत मिले | उपाध्यक्ष पद पर संतोषी शर्मा ने देव बहादुर भंडारी को 66 मतों से हरा कर छिद्दरवाला शाखा उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया |
चुनाव समिति ने विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष कृष्ण कुमार थापा और उपाध्यक्ष संतोषी शर्मा को शुभकामनाएं दीं । साथ ही सौहार्द पूर्ण, शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु समस्त क्षेत्रवासियोंका आभार एवं अपनी समस्त सहयोगी टीम शंकर थापा, पदम शाही, एचबी राना, सूश्री बिमला थापा, डम्मर सिंह थापा, कविता गुरूंग सभी का आभार भी प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *