देहरादून।
संस्कृति विभाग उत्तराखंड एवं पुराना दरबार हाउस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विश्व संग्रहालय दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेक्षाग्रह संस्कृति विभाग उत्तराखंड के आकाशवाणी देहरादून निकट रिस्पना पुल में सांस्कृतिक धरोहर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ 17 मई मंगलवार को संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की ओर से किया जाएगा।
सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदर्शनी की संयोजक डॉ अर्चना डिमरी ने बताया कि प्रर्दशनी 18 मई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सभी लोगों के लिए खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि यह हमारी प्राचीन कास्ट प्रस्तर एवं धातु कला के समर्थन का एक प्रयास है। इस हेतु विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को विगत 12 मई से 18 मई के बीच में कार्यशाला के माध्यम से गढ़वाल की चित्रकला एवं विभिन्न हस्तशिल्प कलाओं का कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया।
पुराना दरबार हाउस ट्रस्ट के ठाकुर भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विलुप्त होती गढ़वाल की संस्कृति को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। आयोजक सचिव प्रोफेसर रेनू शुक्ला ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति की विभिन्न परंपराओं की चर्चा की। प्रदर्शनी के सह संयोजक डॉ मेहरबान सिंह गुसाई ने बताया कि हमारी आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की पुनर्स्थापना में हमारी इन प्राचीन हस्तशिल्प कलाओं का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है , जो उत्तराखंड राज्य के पर्यटन में भी सहयोगी सिद्ध हो सकता है।
इस अवसर पर संस्कार भारती के बलदेव पराशर एवं श्री रविंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।