देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 में खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपनी नई पार्टी ”उत्तराखंड जनता पार्टी ” का गठन कर फिर से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
प्रदेश में वैसे तो वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार किसी परिचय के मोहताज नही है। लेकिन राजनीतिक के
क्षेत्र में वह नए खिलाड़ी जरूर कहे जा सकते है। उत्तराखंड में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से उन्होनें निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया, यही नही वह पहली बार में ही विधायक बनने में सफल भी रहे। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में उनका कद बढ़ गया।
एक दिन पहले उन्होंने नई क्षेत्रीय पार्टी बनाने की घोषणा की। जिसके बाद शनिवार को उन्होनें देहरादून में नए क्षेत्रीय दल का आगाज किया। उन्होंने बताया कि जल, जंगल, जमीन, रोजगार, स्वरोजगार के विकास के ब्लू प्रिंट तैयार है। दल से जुड़कर सभी कार्यकर्ता उत्तराखंडियत को महसूस कर सकते है।