- रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून:। दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी की ओर से आयोजित रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को कैंट फोर्ट एफसी और विल्स यूथ क्लब ने अपने 2 मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पवेलियन मैदान में बुधवार को शुरू हुए कैंट फोर्ट एफसी व दून इलीट सॉकर एकेडमी के बीच खेला गया ।
संघर्षपूर्ण रहे पहले मैच में दोनों टीमों ने पहले हाफ में कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। 55वें मिनट में कैंट फोर्ट एफसी के फारवर्ड दीपक काला ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई। विल्स यूथ क्लब व यूके मास्टर्स के बीच खेला गया दूसरा मैच एकतरफा रहा। खेल के आठवें मिनट में विल्स यूथ क्लब के फारवर्ड प्रदीप ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 41वें मिनट में विशाल ने गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया। 52वें और 55वें मिनट में पारस ने गोल दागकर विल्स यूथ क्लब को 4-0 से जीत दिला दी।
प्रवीन फरासी, अनिल रावत, एसडीएस रावत, पुष्कर गुसाईं, मिलन थापा व अभिषेक पुंडीर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इससे पहले मुख्य अतिथि समाज सेवी विक्रम राणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि संजीव थपलियाल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी, डीडीएसए के अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा, संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं, दिलबर सिंह बिष्ट, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, सचिव मिनेश उनियाल, गोविंद राणा, रेफरी चेयरमैन सतीश कुलाश्री, रमेश राणा, गजेंद्र मिंगवाल, हरदीप सिंह लक्की, भाजपा महानगर मंत्री सतेंद्र नेगी, रंजीत भंडारी, राजेश रावत आदि मौजूद रहे।