सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर धरने पर डटे है जवान,
गांधी पार्क परिसर में 31वें दिन भी जारी रहा धरना
देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का जीओ सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत पीआरडी जवानों का धरना गुरुवार को 31वें दिन भी जारी रहा। जवानों की नजर अब शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक पर है। जवानों को उम्मीद है कि बैठक में जरूर शासनादेश जारी होगा।
गांधी पार्क परिसर में धरने पर बैठे जवानों ने कहा कि घोषणा के बाद भी जीओ जारी न करना निराशाजनक है। संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि अगर कल की बैठक में जीओ जारी नही होता तो प्रदेश भर के पीआरडी जवान उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। साथ ही पीआरडी जवानों ने अपनी जायज मांगो को लेकर चुनाव बहिष्कार के लिए भी चेताया है। इस दौरान गोपाल सिंह तोमर, किशन रावत, हरीश, सरिता, सावित्री, धर्मा, जितेंद्र, प्यारे लाल, नवीन सिंह, रोशन, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।