देहरादून। भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखंड के 6वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें सेवानिवृत्त कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री को अध्यक्ष जबकि सीके राई को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया।
बुधवार को गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग ने की। कोषाध्यक्ष ओपी गुरूंग ने आय -व्यय की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की | इस दौरान उन्होनें परिसंघ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि भारतीय गोर्खा परिसंघ भारतवर्ष के 26 राज्यों में सक्रिय राष्ट्रीय स्तर की गैर राजनैतिक संस्था है।
वहीं वार्षिक अधिवेशन के दूसरे चरण में चुनाव समिति कर्नल भूपेंद्र क्षेत्री, लेफ्टीनेंट कर्नल नारायण थापा और कमल क्षेत्री की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए | जिसमें संरक्षक पद पर डाॕ, सावित्री हमाल, सलाहकार ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, मेग बहादुर थापाकैप्टेन आर एस थापा, अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, कार्यकारी अध्यक्ष आरएस राना उपाध्यक्ष नील कुमार थापा, पीएन राई, दीपा शाही, महासचिव सीके राई, सहसचिव दुर्गा बहादुर क्षेत्री, शमा गुरूंग, कोषाध्यक्ष ओपी गुरूंग, सहकोषाध्यक्ष गोविंद पंथी, संगठन सचिव रमन थापा, सांस्कृतिक संयोजक श्याम प्रकाश राई, सह संयोजकयम कुमारी राना,महिला परिसंध अध्यक्षा संध्या राई, सचिव निर्मल मल्ल, कानूनी सलाहकार नीरज थापा, अधिवक्ता।
इस अवसर पर समाज एवं समुदाय की निस्वार्थ उत्कृष्ठ सेवा हेतु कैप्टेन आरएस थापा औऱ शेरजंग राना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।