देहरादून।
झंडा बाजार दुकानदार समिति की चुनावी सभा में नई कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर जगमोहन सिंह रावत जबकि महामंत्री पद पर राजेश अग्रवाल को नियुक्त किया गया।
महावीर कंपलेक्स में आयोजित चुनावी सभा समिति के मुख्य संरक्षक राकेश महेंद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि विपिन नागलिया (अध्यक्ष दून उद्योग व्यापार मंडल) विशिष्ट अतिथि सुनील मैसोन (महामंत्री दून उद्योग व्यापार मंडल ) शामिल रहे। नई कार्यकारिणी में शरद गोयल ( उपाध्यक्ष), राजेश अग्रवाल (महामंत्री), विक्की गोयल (मंत्री), अशोक कंसल (कोषाध्यक्ष),
व पूर्व अध्यक्ष अरविंद गोयल को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया । मुकेश गुप्ता को भी संरक्षक मंडल में शामिल किया गया ।
मुख्य संरक्षक राकेश स्वरूप महेंद्र ने
सभी नवनिर्मित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी।