• Wed. Dec 25th, 2024

भजनों की सुंदर प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ जग्गनाथ रथयात्रा महोत्सव,


देहरादून। भगवान श्री जगन्नाथ जी की 22वीं रथयात्रा महोत्सव का समापन रविवार को भव्य तरीक़े से संपन्न हुआ। वैष्णव भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन और भजनों की सुंदर प्रस्तुति से भक्तों को भावविभोर किया।
विष्णु विहार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पंडित सुभाष जोशी ने सबब हवन किया। इसके बाद हरिद्वार से पहुंचे पंडित प्रशान्त शर्मा एवं उनकी मंडली ने श्री सुन्दर काण्ड पाठ कर माहौल भक्तिमय किया। वहीं वैष्णव भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन और भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया।


इस दौरान मंदिर समिति ने सभी महानुभावों का धन्यवाद करते हुए महामारी से बचाने और विश्व कल्याण की प्रभु से प्रार्थना करते हुए सभी से कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु अनुरोध किया।
कार्यक्रम में आदर्श मंदिर, पटेल नगर, श्री खाटू श्याम सेवा मंडल, गढ़ी डाकरा, श्री सनातन धर्म मंदिर नेहरू कालोनी, श्री बालाजी सेवा समिति देहरादूनद के पदाधिकारियों ने भी अपने सहयोगियों के साथ भागीदारी की।

कार्यक्रम में रामकुमार अग्रवाल, अशोक वर्मा, समाज सेवी,हरिराम गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, सुशील मग्गो, अजय भटनागर, संजय भटनागर, अजय कुमार गोयल, रविन्द्र गुप्ता, कालूराम गोयल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *