• Wed. Dec 25th, 2024

कोविड के चलते जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव स्थगित,


देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर समिति ने 14 जनवरी को प्रस्तावित 22वी जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

बुधवार को विष्णु विहार स्थित मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के ट्रस्टी अजय गोयल और कार्यकारी प्रधान सुशील मग्गो ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस तेजी से कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है वह चिंता का विषय है। इसलिए मंदिर समिति ने इस बार रथयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। जिससे किसी भी तरह कोविड संक्रमण न बढ़े। सभी भक्तों व आमजन से कोविड नियमों का पालन करने का आहवान किया। इस दौरान रविन्द्र गुप्ता, अजय भटनागर, रविन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *