फतेहाबाद के बीमा एजेंट की गंगा में डूबने से मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखा
ऋषिकेश।
हरियाणा के फतेहाबाद से शिवपुरी में राफ्टिंग के लिए आए एक बीमा एजेंट की रविवार कैबगंगा में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रख दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के अनुसार फतेहाबाद, हरियाणा निवासी सात युवकों का दल शिवपुरी में राफ्टिंग के लिए रविवार को आया था। राफ्टिंग लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घाट पर सुरक्षित समाप्त हुई। मौके पर सभी दोस्त आपस में फोटो लेने लगे। इस दौरान दल में शामिल एक युवक फिर से गंगा में नहाने लगा। अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर वह डूबने लगा। उसे खतरे में देख दोस्तों ने भी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगायी और काफी मशक्कत के बाद गंगा में डूब रहे युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लाए। उसे तत्काल बेहोशी हालत में प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने मृतक की पहचान नितेश जागडा (35) निवासी फतेहाबाद हरियाणा के रूप में कराई है पुलिस ने बताया कि नितेश एक बीमा कंपनी में एजेंट का काम करता था। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।