देहरादून।
भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड राज्य शाखा की ओर से अपना 22वाँ स्थापना दिवस गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बुधवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ले. जनरल शक्ति गुरुंग, पीवी एवी एसम, वीएसएम, विशिष्ट अतिथि ले जनरल राम सिंह प्रधान, ए वी एसएम, एसएम, वीएसम और डा. मुनीश तमांग, केन्द्रीय अध्यक्ष भारतीय गोर्खा परिसंघ, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा एवं कर्नल डीएस खड़का ने दीप जलाकर किया।
भारतीय गोरखा परिसंघ के अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों स्वागत- अभिनंदन किया एवं सभी उपस्थित महानुभावजनों को 22 वां स्थापना दिवस की बधाई एंव शुभकामनाए दीं ।
उन्होंने सभी को अवगत कराया कि भारतीय गोर्खा परिसंघ राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र गैर राजनितिक संस्था है जो उत्तराखंड सहित भारत के 24 राज्यों मे सक्रिय रूपमें कार्यरत है। भारतीय गोर्खा परिसंघ नेपाली भाषा, साहित्य,कला, लोक सांस्कृतिक चेतना प्रति भी कार्यरत हैं साथ ही समाज और समुदाय का विकास शिक्षा, स्वस्थ तथा समाज के साथ जुडा हुआ है।
वक्ताओं ने प्रदेश सरकार भारतीय गोर्खा नागरिक को अल्प संख्यक भाषी ( Linguistic Minority) का दर्जा देने की मांग की । उत्तराखण्ड की अन्य भाषाओं के समान और नयी शिक्षा प्रणाली के तहत प्राथमिक शिक्षा में नेपाली भाषा को भी मातृभाषा के रूपमे पढ़ने मे सम्मिलित किया जाये।
आज इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मंचन किया गया कौसेली सांगितिक ग्रूप के कलाकारों के गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।
इस अवसर पर कर्नल बीएस क्षेत्री , कर्नल अर्जुन सिंह अधिकारी, गोपाल क्षेत्री, कर्नल माया चौधरी, उपासना थापा , संध्या राई , शमा गुरूंग, दीपा शाही, पूजा खड़का, श्रीजना राई, रमन थापा , डीएस भंडारी, शेरजंग राना गोविंद पंथी , ओपी गुरूंग, गोर्खा समाज तथा संघ संगठन के अध्यक्ष व सचिव आदि मौजूद रहे।