देहरादून।
ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक में पहली बार भारतीय टीम ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 3-1 हराकर गोल्ड पर अपना कब्जा किया।
गौरतलब है कि ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक में भारतीय टीम अल्मोड़ा की पूनम तिवारी चीफ कोच के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रही है। टीम चैंपियनशिप में खेले गए मुकाबले में 4 पुरूष व 4 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अभिनव शर्मा , रोहित भाकर , महेश , रितिक , शेर्या शर्मा , गौरांशी , जेर्लिन , आदित्य कुमार शामिल रहे।
उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैड्मिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम व उनके कोच पूनम तिवारी को बधाई प्रेषित की। साथ ही आगामी एकल मुक़ाबलों हेतु शुभकामनाएँ दी । टीम में सोनू आनंद सहायक कोच के रूप मे शामिल है।