देहरादून। कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण के विरोध में गुरुवार को उद्यान विभाग के समस्त मान्यता प्राप्त जनपद संघो की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें दोनों विभागों के एकीकरण पर विरोध जताया गया।
उद्यान विभाग कार्यालय पर हुई बैठक में मिनिस्ट्रियल संघ के जिला मंत्री हिमांशु रावत ने बताया कि अगर दोनों विभागों का एकीकरण किया जाता है तो कर्मचारियों के अनुरूप होना आवश्यक है। इसके अलावा एकीकरण का प्रस्ताव अनुमोदन से पहले सभी घटक संघो को उपलब्ध कराते हुए पूरे विश्वास में लिया जाए।
फील्ड कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राठौर ने कहा कि अगर एकीकरण किया जाता है तो पूर्व में स्वीकृत पदों को कम न किया जाए। एकीकरण के प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु शासन स्तर पर एक उच्च स्तरीय समिति (जिसमें विषय विशेषज्ञ शामिल हो )का गठन किया जाए।
फील्ड कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि दोनों विभागों के एकीकरण करने पर हर संवर्ग में नियुक्त कार्मिकों की मौलिक नियुक्ति के आधार पर वरिष्ठता निर्धारित की जाए। जिसका उल्लेख प्रस्ताव में भी किया जाए। एकीकरण से पहले उद्यान विभाग को तकनीकी घोषित किया जाए।
इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया कि प्रांतीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक में प्रगतिशील कृषक व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। जिससे बेरोजगार प्रशिक्षित उद्यान सहायकों के अहित व औधोगिक कार्यों को होने वाले वाले नुकसान से अवगत कराया जा सके।
बैठक में संतोष सती, विक्रम दानू, हिमानी कोठारी, शालिनी रावत, आशीष काला, मंग सैन, वासवानंद कोठियाल, महेंद्र सिंह, विजय भट्ट, अशोक कुमार, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।