पौड़ी गढ़वाल।
पौड़ी जिले की पैठाणी रेंज के अंतर्गत बड़ेथ गांव में घर के आंगन में खेल रहे 5 साल के मासूम पर घात लगाये गुलदार ने हमला कर मासूम को अपना निवाला बना डाला। 5 वर्षीय मासूम का शव काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को आज शुक्रवार को ग् जंगलों में पड़ा मिला। जिसे गुलदार खदेड़कर जंगल ले आया था ।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से गुलदार की चहलकदमी गांव में देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुवा था वहीँ बीती रात को मासूम पर घात लगाए गुलदार ने मासूम को आंगन से खदेड़कर जंगल ले आया जहां गुलदार ने मासूम को अपना निवाला बना डाला । वहीं देर रात से ही मासूम की खोजबीन में जुटे ग्रामीण और मासूम के परिजनों को आज जाकर मासूम का शव जंगल में पडा मिला।
घटना के बाद गुलदार को पिंजड़े में कैद करने के लिए अब वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगाकर गश्त देनी शुरू कर दी है। मासूम के परिजनों के साथ ही ग्रामीण शोक में हैं। वन विभाग मुआवजे की कार्यवाही के साथ ही गुलदार प्रभावित इस क्षेत्र में पैनी नजर रख रहा है।