उत्तराखंड में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन ? जानिए खबर में
देहरादून। प्रदेश में शनिवार को 23,665 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अगर बात करें 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की तो उत्तराखंड में अब तक कुल 16 लाख 90 हजार 256 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। जबकि 18 साल से अधिक उम्र वालों को 12 लाख 28 हजार 952 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।
शनिवार को कोरोना के पांच नए मामले
देहरादून। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं,जबकि 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 150 है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के दो जबकि देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद में कोरोना का एक-एक नया मामला सामने आया है।