देहरादून।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर कार्यालय की ओर से बुधवार को मानस मंदिर में सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बुधवार को बलिदान के विषय में बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के युवाओं को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु से प्रेरणा लेनी चाहिए। मां भारती को विश्वगुरु तक पहुंचाने का वह लक्ष्य जो उन बलिदानियों ने दिया था उसको पूरा करें। आज ऐसी ताकतें है जो देश को तोड़ने की कई गतिविधियां में संलिप्त । उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। युवाओं को ऐसी ताकतों के खिलाफ खड़े होकर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जी के बलिदान को सार्थक करना चहिये।
कार्यक्रम में प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा,
संगठन मंत्री अमित कुमार,गोरक्षा प्रमुख नरेंद्र चौहान, महानगर सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा, विहिप सह मंत्री श्याम शर्मा, अखिल अग्रवाल, बजरंग दल सह संयोजक आशीष बलूनी, नीरज रस्तोगी, हरीश कोहली, धर्मजीत कुशवाहा , मोहित जायसवाल, कमल बिजल्वान व आदि मौजूद रहे।