चमोली। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज विधिवत शबद कीर्तन और अरदास के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए है। कोविड के चलते इस साल हेमकुंड साहिब में हर दिन सीमित श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति थी। जिसके चलते 18 सिंतबर से शुरू हुई यात्रा में करीब साढ़े 10 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका।
रविवार सुबह हेमकुंड साहिब परिसर में सुबह शबद कीर्तन हुआ। अरदास के बाद पंज प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से सचखंड साहिब को गर्भगृह में लाया गया। हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी अगले 6 महीनों के लिए बन्द कर दिए गए है।