प्रदेश में कल भी भारी बारिश अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में रविवार और सोमवार को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है। जबकि सोमवार 18 अक्टूबर को प्रदेश के पर्वतीय हिस्सों में बारिश की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में भू स्खलन, नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका के चलते यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सभी जिलों में एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है। वहीं रविवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया है।
प्रदेश में कल भी भारी बारिश अलर्ट
