देहरादून।
हनुमत सेवा समिति की ओर से महाशिवरात्रि का पावन पर्व मंगलवार को श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घंटाघर स्थित प्राचीन हनुमान व शिव मंदिर मे शिवलिंग पर समिति के संरक्षक उदय शंकर भट्ट के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कर महाशिवरात्रि के पर्व को खीर प्रसाद वितरित कर मनाया
मंदिर परिसर में पंडित उदय शंकर भट्ट जी ने बताया महाशिवरात्री को लेकर भगवान शिव से जुड़ी कुछ मान्यताएं प्रचलित हैं। ऐसा माना जाता है कि इस विशेष दिन ही ब्रम्हा के रूद्र रूप में मध्यरात्री को भगवान शंकर का अवतरण हुआ था। वहीं यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने तांडव कर अपना तीसरा नेत्र खोला था और ब्रम्हांड को इस नेत्र की ज्वाला से समाप्त किया था। इसके अलावा कई स्थानों पर इस दिन को भगवान शिव के विवाह से भी जोड़ा जाता है और यह माना जाता है कि इसी पावन दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था।
इस मौके पर हनुमत सेवा समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट ने कहा महाशिवरात्री भगवान भोलेनाथ की आराधना का ही पर्व है। जब धर्म प्रेमी लोग महादेव का विधि.विधान के साथ पूजन अर्चना करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। शिव के दर्शन.पूजन कर खुद को सौभाग्यशाली मानती है।
उन्होने कहा कि महाशिवरात्री के दिन शिव जी का विभिन्न पवित्र वस्तुओं से पूजन एवं अभिषेक किया जाता है और बिल्वपत्र, धतूरा, अबीर, गुलाल, बेर, उम्बी आदि अर्पित किया जाता है। दिनभर उपवास रखकर पूजन करने के बाद शाम के समय फलाहार किया जाता है। इस पावन पर्व पर हनुमत सेवा समिति की ओर से मखाने की खीर प्रसाद वितरित किया गया
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप वाधवा, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, कार्य व्यवस्था प्रमुख मनोज जुनेजा, समिति सदस्य सुरेश गुप्ता, बिट्टू वाधवा, मनोज तोमर, गौतम सलूजा, साहिल अहूजा,बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, महेश कुमार , भरत आहूजा संजय शर्मा सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।