दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार 9 अक्टूबर को देहरादून से करेंगे शुरुआत
रोजगार, भू कानून और मूल निवास के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगा उक्रांद
देहरादून। प्रदेश में सख्त भू -कानून, मूल निवास और रोजगार की मांग को लेकर उक्रांद ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई है। आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार 9 अक्टूबर से भूख हड़ताल से करेंगे।
मंगलवार को कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने इस बात की जानकारी दी। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस ने बारी 2 से प्रदेश को लूटने का काम किया है। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय बनी हुई है। रोजगार की ठोस नीति न होने से युवा इधर उधर धक्के खाने को मजबूर है। कहज कि प्रदेश में सख्त भू कानून की आवश्यकता है, जिससे ज़मीनों की अवैध खरीद फरोख्त को रोका जा सके। इन्ही सब मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल चुनाव में उतरेगा। आंदोलन की शुरुआत दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार 9 अक्टूबर से हड़ताल से करेंगे।
प्रेस वार्ता में किशन सिंह मेहता, दीपक रावत, किरण रावत कश्यप, मीनाक्षी सिंह आदि मौजद रहे।