देहरादून।
तेग बहादुर रोड में स्वामी गिरी आश्रम ट्रस्ट नव निर्माण समिति द्वारा भव्य श्री रामकथा ज्ञान गंगा का आयोजन किया जा रहा है। 18 जुलाई से 26 जुलाई तक शाम तीन बजे से कथा प्रारंभ होगी । नौ दिवसीय कथा का शुभारंभ कल प्रातः महिलाओ द्वारा मंदिर परिसर में कलश यात्रा से होगा ।
कथा वाचक पंडित सुनील बहुगुणा ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि राम कथा को सुनने आए क्योंकि ये कथा ही नही हमारे जीवन का आधार है जो हमारे संस्कार है जिसे जीवन पर्यन्त अपनाना चाहिए जिससे जीवन सुखी एवम खुशहाल हो