• Tue. Dec 24th, 2024

गोर्खाली सुधार सभा ने प्रदान किये आर्थिक सहायता के चेक

देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर-19 टीम मे चयनित अंजना थापा एवं पर्वतारोही प्रीति मल्ल को दार्जिलिंग सांसद माननीय राजू बिष्टा की ओर से भेजी गई आर्थिक सहायता के एक- एक लाख रुपए के चेक प्रदान किये ।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल 2022 को गोर्खाली सुधार सभा के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि दार्जिलिंग सांसद माननीय राजू विस्टा ने फुटबॉल खिलाड़ी अंजना थापा और पर्वतारोही प्रीति मल्ल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रोत्साहन हेतु एक- एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी ।


शुक्रवार को गोर्खाली सुधार सभा के विशेष प्रयास से उनके द्वारा भेजे गये धनराशि के चेक इन दोनो को प्रदान किए गए । गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने दोनों प्रतिभाओ को एक -एक लाख रुपये चेक प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । साथ ही उत्तराखंड की दोनो बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु दार्जिलिंग सांसद माननीय राजू विस्टा का आभार भी प्रकट किया ।
इस अवसर पर अंजना थापा की इंदिरा नगर शाखा के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद रेगमी एवं प्रीति मल्ल की चंद्रबनी शाखा के अध्यक्ष पदम शाही , सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन छेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, प्रबंधक प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव कैप्टन वाईबी थापा , सहयोजित सदस्य विष्णु प्रसाद ढकाल
सेवली शाखा अध्यक्ष एचबी राना , शाखा अध्यक्ष शंकर थापा , पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र खत्री एवं अंजना थापा के माता पिता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *