अच्छी खबर: जल्द शुरू होगी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती
देहरादून। अगर आप भी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि प्रदेश सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में 1521 पदों पर सीधी भर्ती शुरू करने जा रही है इसके लिए पुलिस मुख्यालय से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
आपको बता दे की कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में सिंतबर में पुलिस भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया था। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से 1521 पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है । आयोग जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा । कांस्टेबल की सीधी भर्ती में पुरुष के 785 जबकि पीएसी व आईआरबी पुरुष के 291 फायरमैन के 445 पुरुष व महिला पदों पर भर्ती होगी।