देहरादून। वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बुजुर्ग पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन देने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब इस फैसले का शासनादेश जारी किया गया है।
सरकार के इस फैसले से बुजुर्ग दंपति वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले सकते है। साथ ही अब वृद्धावस्था पेंशन 1200 रुपए से बढ़ाकर 1400 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने वृद्धावस्था के हितों में यह फैसला लिया है। अप्रैल माह से उत्तराखंड के हजारों परिवारों के पात्र लाभर्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में भी पति पत्नी को पेंशन का लाभ मिलता था। लेकिन पूर्व की सरकार ने इस फैसले को बदल दिया था। जिसके बाद जनहित में फिर से बुजुर्ग दंपति दोनों को पेंशन देने का फैसला किया गया है।