देहरादून। प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून की ओर से गांधी जयंती पर ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में बिजू नेगी ने महात्मा गांधी के सपनों का भारत विषय पर अपना वक्तव्य दिया
शनिवार को वार्ता में उन्होंने बताया कि गांधी जी ने 18 विषयों पर रचनात्मक कार्यों के लिए ज़ोर दिया था जिसमे शिक्षा,महिला, किसान,दलित,कुष्ठरोग, आर्थिक समानता,आदिवासी, बुनियादी तालिम जैसे महत्वपूर्ण विषय आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी को ये समझना चाहिए कि गांधी जी ने आज़ादी नही दिलाई बल्कि उन्होंने आम जन को आज़ादी लेना सिखाया । साथ ही आम जन को ये सिखाया की डर का किस तरह निर्भीकता से सामना किया जा सकता है।
कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी आदि के शिक्षकों औऱ विद्यार्थियों ने शिरकत कर महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यों पर अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना डिमरी ने की। कार्यक्रम में डॉ प्रवीना ,डॉ हेमलता, डॉ. सविता, डॉ. ममता,डॉ. अंजू लता, डॉ. निशा यादव, डॉ अमृता, डॉ अनिल , डॉ ऋचा, डॉ बबिता, डॉ रचना, डॉ सुनीति, डॉ प्राची, डॉ सुदीप आदि ने प्रतिभाग किया।