देहरादून।
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून में गुरुवार को मैक्स अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन की ओर परामर्श दिया गया । इसके अलावा ब्लड प्रेशर व रेंडम ब्लड शुगर की जांच की गई ।
नेशविल रोड स्थित गढ़वाल सभा में रोशन धस्माना व गजेंद्र भंडारी ने मैक्स अस्पताल देहरादून की टीम डॉक्टर नवीन नाथ, डॉ प्रशांत पटेल, डॉक्टर सुशील मार्केटिंग टीम के प्रदीप मेंदोला, गुरुशेर व नर्सिंग स्टाफ हिमानी और ममता का आभार प्रकट किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि आगे भी निरंतर आपका सहयोग सभा को मिलता रहेगा। इस अवसर पर रोशन धस्माना, गजेंद्र भंडारी, डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, नीलम ढोडियाल,अनीता भट्ट, सुशील मियां, दीपक उनियाल आदि मौजूद रहे।
गढ़वाल सभा में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
