• Tue. Dec 24th, 2024

धूमधाम से मनाया 1/5 गोर्खा राईफल्स का स्थापना दिवस समारोह

देहरादून।
1/5 गोर्खा राईफल्स (एफएफ) भूतपूर्व सैनिक संघ ,देहरादून के पूर्व सैनिकों एवं परिवारों ने अपना 164वाँ स्थापना दिवस रविवार को गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में बड़ी धूमधाम से मनाया। 1/5 जीआर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन वीके थापा ने सभी पूर्व सैनिक, उनके परिवार वीर नारियों एव वीर सैनिकों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

समारोह में पलटन के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी देते हुए उन्होंने अवगत कराया कि 1/5 गोर्खा राईफल्स की स्थापना मेजर एचएफएम वाईसरेगोन की अध्यक्षता में 22मई 1858 को रावलपिंडी, एवोटाबाद ( अभी पाकिस्तान में है) में हुई थी ।
आजादी से पहले हमारी बटालियन ने विदेशों मे जाकर बहुत सी लड़ाइयाँ लडी़ ।
भारत की स्वतंत्रता के बाद पलटन नें सन् 1962 चाईना वार , सन् 1965 और सन् 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध मे वीरतासे लडा़इयाँ लड़ी और विजयी हुए। साथ ही कईं वीरता पदक भी प्राप्त किये। इसके अलावा आईपीके एफ का हिस्सा बनकर श्रीलंका में और यूएन मिशन का हिस्सा बनकर सूडान , साऊथ अफ्रीका में भी अपनी वीरता का लोहा मनवाया।

आजादी के बादसे पलटन इन वीरता पदकों से अलंकृत है:
महावीर चक्र – 02
वीर चक्र –08
युद्ध सेवा मेडल-01
सेना मेडल – 24
आज स्थापना दिवस के अवसर पर , जिन सैनिकों ने 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया था उधकों युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये पूर्व सैनिक हुए सम्मानित:—-
आ०कैप्टन वीएस बोहरा
आ०कैप्टन वीके नेपाली
आ०कैप्टन एसएस गुरूंग
हवलदार मोहन सिंह रावत
हवलदार भगवान सिंह थापा
हवलदार जोग राज गुरूंग
नायक डम्बर बहादुर गुरूंग

इस अवसर पर 1/5 गोर्खा राईफल्स के पूर्व सैनिक व उनके परिवारजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *