देहरादून।
अंकिता हत्याकांड के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। जिसमें पूर्व सीएम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जिस वीआईपी का जिक्र हुआ। उसका जल्द खुलासा कर पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए।
रविवार को कांग्रेस भवन से घंटाघर तक निकाले गए कैंडल मार्च में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, आए दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं घट रही है ।अंकिता हत्याकांड जैसी घटना से उत्तराखंड शर्मसार हुआ है, उन्होंने कहा कि जिस पर वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव डाला जा रहा था तीन माह बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड की सरकार और पुलिस प्रशासन मामले की लीपापोती में जुटी हैं ।
उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं जिस वीआईपी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है वह इतना बड़ा नाम है कि उसका खुलासा करने से भाजपा को बेनकाब होने का डर है।