• Sat. Apr 19th, 2025

अग्निपथ योजना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना

अग्निपथ योजना को बताया युवाओं के साथ धोखा

देहरादून।
अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों से विरोध की घटनाएं सामने आ रही है। विरोध की आवाज उत्तराखंड में भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया है।

अपने फेसबुक पेज पर पूर्व सीएम ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि अग्निपथ_वीर, अग्नि जरूर है बेरोजगारी की, पेट के भूख की, एक अनिश्चित भविष्य की और पथ इस सरकार की गलत नीतियां हैं, और वीर हमारे वो नौजवान हैं जो पिछले कई वर्षों से, चार-पांच वर्ष से भी ज्यादा से सेना में रेगुलर भर्ती निकलने की प्रतीक्षा कर उसके लिए तैयारियां कर रहे हैं।

सरकार ने एक ढकोसला योजना घोषित कर जिसको अग्निपथ वीर योजना कहा गया है। इन नौजवानों की भविष्य पर अंधकार काले बादल थोप दिए हैं, 4 साल बाद क्या होगा!

एक अंतर जरूर होगा कि फिर से 2024 में फिर से भाजपा सरकार बने इसके लिए झूठ और कूट, दोनों रचा जा रहा है। 2024 के बाद फिर बेरोजगार यूं ही भटक रहा होगा और फिर न अग्निपथ होगा, न पेट होगा, न रोजगार होगा और न सम्मान होगा! तब केवल भटकाव ही भटकाव होगा! हमारे लिए यह चिंता का विषय इसलिए भी है, हमारी बहादुर रेजिमेंटें, कुमाऊँ रेजीमेंट, गढ़वाल रेजीमेंट, नागा रेजीमेंट आदि ये सारी रेजिमेंटों का एक वीरता का इतिहास है, वर्षों-वर्षों का इतिहास है, उस परंपरा को इस तरीके की योजनाएं लागू कर समाप्त किया जा रहा है।

अब आप ही अंदाज लगाइए 10-15 दिन की ट्रेनिंग से किसी को NCC का B सर्टिफिकेट भी नहीं मिलता है और ये उसमें फौज के सिपाही तैयार कर रहे हैं? तो इस धोखेबाज योजना के विरोध में मैं, कल दिनांक-17 जून, को अपने दिल्ली स्थित आवास पर 1 घंटे का सांकेतिक मौन_उपवास रखूंगा। इसके बाद पार्टी द्वारा निर्धारित जो भी विरोध कार्यक्रम तैयार होगा उसका हिस्सा बनूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *