देहरादून। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देश मे जगह- जगह विरोध है। कई राज्यों से हिसंक खबरें लगातार सामने आ रही है। योजना के विरोध में युवाओं के साथ ही राजनैतिक पार्टियां भी मुखर हो गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी बड़ा एलान किया है।
वीडियो जारी करते हुए हरीश रावत ने कहा कि मैंने यह तय किया है अगले चार-पांच दिन में यदि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रसरकार कोई निर्णय नहीं लेगी, तो मैं हजारों-लाखों लोगों की उन कतार में सम्मिलित होऊंगा जो संघर्षरत होंगे।
सरकार के इरादों को बदलने के लिए और अपने उसी क्रम में मैं एक गैर राजनीतिक अभियान अपने सैन्यधामों से, जहां सैन्य स्मारक हैं वहां से प्रारंभ करूंगा जिसमें नंगे पांव गरम सड़क पर जितना चल सकेंगे 100 मीटर, 200 मीटर, 1000 मीटर चलेंगे और मैं इस अभियान अपने उन साथियों को सम्मिलित करूंगा जिन्होंने अपने जीवन के 70 वर्ष पार कर लिए हैं। मैं राजनीतिक दल के रूप में नहीं, बल्कि एक गौरवशाली उत्तराखंड के नागरिक के तौर पर अपने इस अभियान को प्रारंभ करूंगा और यह शौर्य स्थल देहरादून से प्रारंभ होगी।