देहरादून।
चारधाम यात्रा पर इस बार श्रद्धालुओं का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । यही वजह है कि डेढ़ महीने में अब तक करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके है।
वहीं इस बार आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तराखंड के चारों धामों में सबसे अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं। 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। उसके बाद से शनिवार 25 जून तक यहां पर 8 लाख 47 हजार 75 श्रद्धालु धाम पहुंच चुके है। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुले थे। यहाँ अब तक 8 लाख 12 हजार 421 भक्तों ने दर्शन किए हैं। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 3 मई को खुले थे. गंगोत्री धाम में चार लाख 16 हजार 580 श्रद्धालु पहुंचे हैं । यमुनोत्री धाम में अबतक तीन लाख 23 हजार 225 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।