दून में कैंट क्षेत्र से फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को सैन्य क्षेत्र से एक फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है जिसका नाम सचिन अवस्थी है। जो युवाओं से भर्ती के नाम पर ठगी कर चुका है।
एसटीएफ को आरोपी के घर से सेना की वर्दी, सेना में नौकरी दिलाने के लिए फर्जी लेटर हेड और लैपटॉप के साथ ही जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि कैंट क्षेत्र में मिले आरोपी ने हाल ही में एक व्यक्ति से नौकरी के नाम पर दो लाख रुपए लिए थे। जिसकी डिटेल निकाली जा रही है।