पौड़ी। युवा नेता अलकेश कुकरेती ने अमृत काल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा अमृत काल का बजट आम जनमानस कि लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। कहा बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। स्वस्थ समाज, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, कृषि, फ्रामा उद्योग, करदाता को कर मे छूट, सहित हर क्षेत्र के लिए बजट में प्रावधान किया गया।
आयुष के बजट वृद्धि कर आयुर्वेद को बढ़ावा दिया है, पर्यटन, प्राकृतिक खेती, सहित माइक्रो लेवल पर बिना गिरवी के लोन स्कीम का प्रावधान किया गया है। इस बजट में कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अलग से कोष की व्यवस्था की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, पर ध्यान दिया गया है। कुकरेती ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट समाज के अंतिम व्यक्ति को रखकर बनाया गया है। जिसके दूरगामी परिणाम अच्छे आएंगे ।