• Mon. Dec 23rd, 2024

वृक्षारोपण व भंडारे के साथ संपन्न हुआ शिवपुराण

देहरादून।

एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड में डालनवाला जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शिवपुराण के अंतिम दिन वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कथा प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने कहा कि जलवायु संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।

सोमवार को समिति के अध्यक्ष प्रवीण (टीटू) त्यागी ने कहा कि व्यास आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाई के द्वारा शिव पुराण का सुंदर ढंग से वर्णन किया गया। कथा का समापन मंत्रोचारण व हवन के साथ हुआ इस दौरान प्रदेश की खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की गई ।

इस दौरान पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, अशोक वर्मा, महेश जोशी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, पार्षद प्रवेश त्यागी, पूर्व पार्षद मूर्ति देवी, डा. आरएस त्यागी, रिपु दमन सिंह, सुनील जायसवाल, राम सिंह बिष्ट, हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *