देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक आवास में प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लंबित मांगों की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हमारी प्रदेश के वित्त मंत्री मुख्य सचिव द्वारा लिए गए निर्णयों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिससे उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स में काफी रोष है । जिसके लिए चरण बद्ध ढंग से आंदोलन किया जाएगा ।
8 से 12 तक पांच दिवसीय धरना लोक निर्माण विभाग/सिंचाई विभाग यमुना कालोनी में किया जाएगा । फिर भी बात न बनी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे । विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सरकार हट धर्मिता से कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि कर्मचारी विकास के पहिए हैं जिनकी मांगों को पूरा करना सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है जिनका न्यायोचित मांगे पूरी कर सरकार । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों के हर आंदोलन में साथ है और अपना समर्थन देती है।
शिष्टमंडल में ई.आनंद किशोर , ई. अमर सिंह, ई. सुंदर सिंह, ई. प्रमोद नेगी, आदि मौजूद रहे।