चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान,
देहरादून। पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा त कर दी है। उत्तराखंड के साथ ही पंजाब और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। जबकि उत्तर प्रदेश में 10,14, 20, 23,27 और 3 मार्च को छह चरणों मे मतदान होगा। जबकि मणिपुर में 27 और 3 मार्च को मतदान होगा। सभी राज्यों का चुनावी परिणाम 10 मार्च को जारी होगा। इसके साथ ही प्रदेश में आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर उत्तराखंड समेत उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में विधानसभा चुनाव का एलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना में चुनाव करवाना चुनौतीपूर्ण है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें।
– इस बार कोरोना के चलते उम्मीदवार ऑनलाईन नामांकन भी कर सकते है।
-सुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन होगा.
-सभी तरह के कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
-मास्क और दस्ताने भी अनिवार्य किये गए है।
-पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। –
-कोरोना की वजह से पोलिंग बूथ बढ़ाये गए है।
-24.9 लाख मतदाता पहली बार करेंगे मतदान।
-पांचों राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव।
-उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है।
-हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
-उम्मीदवार को आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा। –
-सभी कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी ।
-इस बार उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे
-पदयात्रा, रोड शो, साइकिल, बाइक रैली पर 15 जनवरी तक रोक लगाई गई.
-जीत के बाद जुलूस निकालने पर रोक रहेगी।
-रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक
-सिर्फ पांच लोग ही डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे।