देहरादून। प्रदेश सरकार की तरफ से तीर्थ पुरोहितों के लिए मंगलवार को राहत की खबर सामने आई। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है।
गौरतलब है कि तीर्थ पुरोहितों लंबे समय से बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलनरत थे। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार बोर्ड को भंग कर सकती है। बीते कुछ समय से तीर्थ पुरोहित पुरजोर तरीके से बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को प्रदेश सरकार सरकार की ओर से बनाई गई मंत्रिमंडल की उपसमिति की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया गया। बोर्ड भंग करने को लेकर तीर्थपुरोहित लगातार सरकार पर दबाव बनाए हुए थे। जानकारी के अनुसार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में देवस्थानम एक्ट को भी कैंसिल किया जा सकता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले के बाद तीर्थ पुरोहितों को राहत दी है।