• Wed. Dec 25th, 2024

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि दयानंद के नाम पर रखने की मांग


देहरादून। आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड ने उत्तरप्रदेश के जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर करने की मांग की । इसको लेकर सभा के प्रधान दयानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन पत्र भेजा।


गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश स्थित जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। मंगलवार को आर्य सभा ने पीएम को भेजे पत्र में बताया गया कि देश विदेश में रह रहे आर्य जनों की इच्छा है कि हवाई अड्डे के नामकरण महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर रखा जाए।

सभा के प्रधान ने बताया कि देश विदेश में महर्षि दयानंद सरस्वती की ओर से प्रेरित करीब दस हजार से अधिक संस्थाएं कार्यरत है। जिनका संचालन लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है। महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज ने महाभारत युद्ध के बाद विलुप्त हो चुके वेदों को दोबारा प्रतिष्ठित किया। सभा के प्रधान ने सभी संस्थाओ के प्रधान व मंत्री से अपील की है कि सभी लोग इस मांग को लेकर पीएम को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *