• Tue. Dec 24th, 2024

सर्वे चौक को शहीद-ए-आजम भगतसिंह चौक बनाने की मांग,

देहरादून। एसएफआई डीएवी कॉलेज इकाई की ओर से बुधवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव,व राजगुरु जी की 91वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने सर्वे चौक को शहीद-ए-आजम भगतसिंह चौक बनाने की मांग की।

बुधवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया(एसएफआई ) ने भगतसिंह, राजगुरु , व सुखदेव के 91वीं शहादत दिवस के अवसर पर डीएवी महाविद्यालय देहरादून में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीदों के स्वप्नों को साकार करने के लिए संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सक्सेना, डॉ अतुल सिंह, डॉ प्रशांत कुमार , एसएफआई से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लेखराज आदि शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान एसएफआई डीएवी कॉलेज इकाई की ओर से डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना व जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की छाया प्रति को भेंट किया गया। वहीं जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त से मिलकर सर्वे चौक को भगतसिंह चौक घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया।


इस अवसर पर इस कार्यक्रम में एस एफआई प्रदेश कमेटी के सदस्य अतुल कांत व शैलेन्द्र परमार, डीएवी कालेज इकाई अध्यक्ष मनोज कुंवर, संजय कुनियाल, शुभम कंडारी, सोनू सिंह, हरि गोतम, रितिक राणा, सलोनी पंत, ज्योति, रिया, सपना, आयुष, आदित्य, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *