महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपा ज्ञापन,
देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत को ज्ञापन सौंपा। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही। लिहाजा चुनाव में भी महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटों पर टिकट मिलने चहिये।
मंगलवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे पूर्व सीएम से महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान महिला पदाधिकारियों ने राजपुर विधानसभा से कमलेश रमन को टिकट दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कमलेश रमन लंबे समय से जनता के बीच संघर्ष कर रही है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता आरती रतूड़ी, विमला मनास, प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, प्रियंका भंडारी, चंद्रकला नेगी, अनुराधा तिवारी, साधना तिवारी, मोहन काला, अनूप पासी, अमन जैन, सुशीला शर्मा, जया, पुष्पा, रामप्यारी, ममता आदि शामिल रहे।