चारधाम यात्रा में ई पास की बाध्यता समाप्त करने की मांग
देहरादून। चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड से जारी ई पास की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा। जिसमें बताया की चारधाम यात्रा में ई पास की बाध्यता होने से दोनों डोज ले चुके श्रद्धालुओं को भी वापस बैरंग लौटना पड़ रहा है।
शुक्रवार को मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र के बारे में जानकारी देते हुए शंकराचार्य ज्योतिषपीठ के व्यास और चारधाम यात्रा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने बताया चारधाम यात्रा सुचारू रूप से नही चल रही है। जिससे यात्रा पर निर्भर लोगों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके श्रद्धालुओं और आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगिटिव रिपोर्ट साथ लाने वालों को यात्रा में छूट मिलनी चाहिए।