• Sat. Apr 19th, 2025

बड़ियार गढ़ में निर्माणाधीन क्रीड़ा स्थल को हैलीपैड के रूप में विकसित करने की मांग

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि भडभागी सैंण ( बड़ियार गढ़ ) में निर्माणाधीन क्रीड़ा स्थल को हैलीपैड के रूप में विकसित किया जाए । उन्होंने कहा कि यह स्थल धार्मिक पर्यटन एवम आपदा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । श्रीनगर से मात्र बत्तीस किलोमीटर दूर केदारनाथ लिंक मोटर मार्ग में स्थित है जिसके नजदीक घण्टाकर्ण देवता का भव्य मंदिर लोस्तु बढ़ियारगढ़ में स्थित है जिसे राज्य सरकार ने पांचवा धाम घोषित किया है ।

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर इस स्थल से ट्रेकिंग, बाबा केदारनाथ के दर्शन, हिमालय दर्शन को भी जाया जा सकता है । श्री नगर के पास होने की वजह से श्रीनगर का नजदीकी हैली पैड के रूप में भी इसका उपयोग किया जा सकता है ।

आपदा के दौरान आवश्यक राहत देने एवम अन्य दृष्टि से ये स्थल काफी उपयोगी है जिसका धार्मिक तीर्थाटन पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्व है । उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार से वार्ता की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *