देहरादून। प्रताप नगर विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सहकारिता बैंक घोटाले में दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला हो गया और सरकार आंखे मूंदे हुई है ।
उन्होंने कहा कि प्रताप नगर में रोणिया न्याय पंचायत में साधन सहकारी समिति के मिनी बैंक में कास्तकारों क्षेत्र की महिलाओ ने अपनी जमा पूंजी बैंक में जमा की जब अपना पैसा निकालना चाहा तो पता चला कि साधन सहकारी समिति के मिनी बैंक के सचिव के मिली भगत से बैंक में पैसा ही जमा नही किया गया । उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की और जांच के नाम पर खाता धारकों को गुमराह किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। सहकारिता विभाग की कार्य प्रणाली पर संदेह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है । साधन सहकारी मिनी बैंक से तकरीबन पांच सौ खाता धारक प्रभावित है जिनकी लाखों की जमा पूंजी की वजह से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है ।