• Wed. Dec 25th, 2024

सीएम से मिला पीआरडी जवानों का प्रतिनिधि मंडल, जल्द जीओ जारी करने का मिला आश्वासन,


देहरादून। सालभर में 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा का जीओ जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर पीआरडी जवानों के प्रतिनिधि मंड़ल ने शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द ही जीओ जारी करने की बात कही।


गौरतलब है कि पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान विभिन्न मांगों को लेकर विगत 20 दिन से आंदोलनरत है। इस बीच जवानों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास और सचिवालय कूच किया। इसके बाद भी मांगो पर कार्यवाही नही हुई तो पीआरडी जवान गांधी पार्क में धरने पर डटे है। जिसके बाद कुछ दिन पूर्व सीएम ने पीआरडी जवानों को सालभर में 300 दिन रोजगार दिए जाने की घोषणा की, तो जवानों ने फैसले का स्वागत किया। लेकिन घोषणा का जीओ जारी न होने से पीआरडी जवानों को चिंता सताने लगी, की जल्द ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जायेगी । जिसमे बाद मामला लंबे समय के लिए अटक जाएगा। ऐसे में जवानों का कहना है सरकार जल्द ही शासनादेश जारी करे, जिससे सभी पीआरडी जवान सीएम पुष्कर धामी का आभार व्यक्त कर ड्यूटी पर जाए।
इसी कड़ी में शनिवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात कर जल्द जीओ जारी करने की मांग। जिसपर सीएम ने जल्द ही जीओ करने का आश्वासन दिया।
संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि इतनी ठंड में भी जवान अपना घर छोड़ के खुले आसमान के नीचे रात काट रहे है। सीएम से मुलाकात सकारात्मक रही। जैसे ही जीओ जारी होता है सभी जवान सीएम का आभार व्यक्त कर अपने घर लौटेंगे। तब तक धरना जारी रहेगा।
इस दौरान गोपाल सिंह तोमर, हरीश पंवार, दिलावर सिंहज़ मुकेश, दिलीप चौहान, भगवती, रश्मि, सावित्री, दिनेश, प्रीतम, रमेश, गीता पंवार, बबलू, विजय चौहान, रमेश लाल, पदम भंडारी, गीताराम डिमरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *