देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने शहर में रोजाना घट रही आपराधिक घंटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की । उन्होंने कहा कि देहरादून में प्रदेश के शीर्ष अधिकारी रहते हैं बावजूद इसके फिर भी आपराधिक घटनाएं हो रही है और प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है। ।
शुक्रवार को मीडिया में बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल शहर में जघन्य हत्याकांड हुआ। वह निंदनीय है। कहा कि इस तरह की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। आम जन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की है । उन्होंने शहर में मे महिलाओ के पर्स छीनने छेड़छाड़ की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि चोरी डकैती से लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है । उन्होंने कहा कि इन पर शीघ्र नियंत्रण न लगाया गया तो जल्द प्रशासन का घेराव किया जायेगा ।