• Fri. Apr 18th, 2025

आईपीएल में सट्टा लगाने पर पार्षद पति समेत दो गिरफ्तार


जुआ अधिनियम में हुआ आरोपियों पर केस दर्ज

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल


ऋषिकेश। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) मैचों में सट्टा लगाने के आरोप में एसओजी की टीम ने नगर निगम के पार्षद समेत दो बुकी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लैपटॉप, टीवी सैटअप बॉक्स, सट्टा रजिस्टर और पांच मोबाइल समेत 3400 की रूपये की नकदी बरामद की है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार एसओजी को मुखबिर ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक होटल के कमरे में दो बुकी आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने दोनों बुकी को गिरफ्तार किया। टीम ने सट्टे से संबंधित समान को बरामद किया।

गुरूवार को एसओजी के हत्थे चढ़े आईपीएल के मैच में सट्टा लगाने वाले आरोपी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान विजेंद्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेंद्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एक आरोपी नगर निगम ऋषिकेश की पार्षद का पति है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया लिया है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *