नई दिल्ली । देहरादून । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में साथ राजस्थान में नौ जबकि दिल्ली में मरीज के साथ देश मे कुल 21 लोग इसकी चपेट में आ चुके है।
अगर बात की जाए कोरोना के नए वेरियंट की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका में कोरोना मामलों में एक हफ्ते में 408प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना के दोनों डोज लगा चुके लोग भी इससे संक्रमित हो रहे है। एलएनजेपी के चिकित्सानिदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार के अनुसार दिल्ली में जिस शख्स में ओमिक्रोन कि पुष्टि हुई है उसके गले मे सूजन, बुखार, शरीर मे दर्द जैसे मामूली लक्षण दिख रहे हैं वहीं विशेषज्ञ6 के माने तो ओमिक्रोन कि चपेट में आये लोगों की हालत गंभीर न होना एक अच्छा संकेत है। लेकिन बावजूद इसके हमे सतर्क रहना होगा। क्योंकि इसके बारे में अभी जानकारी कम है।
उत्तराखंड में सोमवार को मिले 11 नए कोरोना के मरीज
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले। जबकि 9 मरीज स्वस्थ हुए।
सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना के तीन मरीज नैनीताल जिले में मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चंपावत में एक एक, और देहरादून में दो ऊधमसिंह नगर में एक नए मरीज सामने आए है।
इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,364 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,608 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,411 पहुंच गया है।