देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए। जबकि 25 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 44 हजार 115 हो चुके है। इनमें से 3 लाख 30 हजार 376 मरीज स्वस्थ हो चुके हैम जबकि 7 हजार 405 लोग अपनी जान गंवा चुके है। इस समय प्रदेश में 175 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।
सोमवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा सात नए मरीज मिले। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल जनपद में एक एक नया मामले सामने आया। वहीं अगर एक्टिव केसों की बात करे तो रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर और चमोली जनपद में कोई एक्टिव केस नही है। यह जिले कोरोना मुक्त हो चुके है।